UP Board Result 2020: किसान पुत्र शोभित,कपड़े धोने वाले की बेटी मंतशा बनी जिला टॉपर | वनइंडिया हिंदी

2020-06-27 1

In the High School Examination of Uttar Pradesh Board, Shobhit has secured first position in Aligarh district. Omkar Verma, father of Shobhit Verma, a resident of village Gadhiya Kareli, Lalpur Puwa, Shahjahanpur, is a farmer by profession. Mother Shakuntala Devi is a domestic woman. Mantasha Maharishi is a student of Dayanand College Govindapuram. She is district topper of ghaziabad, She is daughter of a laundry man.

अगर आपमें कुछ करने की तमन्ना हो, और वो करने के लिए आप मेहनत और लगन की पराकाष्ठा पर चले जाएं तो ऐसी कोई बाधा या परिस्थिति नहीं होगी जो आपके रास्ते को रोक देगी. ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया है यूपी के अलीगढ़ के शोभित वर्मा ने. उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में शोभित ने अलीगढ़ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शाहजहांपुर के गांव गढ़िया करेली, ब्लॉक लालपुर पुवाया के रहने वाले शोभित वर्मा के पिता ओमकार वर्मा पेशे से किसान हैं. मां शकुंतला देवी घरेलू महिला हैं. गाजियाबाद की बेटी मंतशा ने भी कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. मंतशा ने 600 में से 559 नंबर लाकर जिला में टॉप किया है. प्रतिशत की बात करें तो उसके 93.17 प्रतिशत हैं. मंतशा के पिता शाहिद अली कपड़े धोने का काम करते हैं और उसी से पूरे परिवार का गुजर-बसर चलता है.

#UPBoardResult2020 #GhaziabadTopper #AligarhTopper

Videos similaires